नारायणपुर नक्सली हमला : शहीद के गांव में पसरा मातम, हौसला देने पहुंचे ग्रामीण

नारायणपुर नक्सली हमला : शहीद के गांव में पसरा मातम, हौसला देने पहुंचे ग्रामीण
X
बड़ी संख्या में ग्रामीण शहीद के घर परिजनों को हौसला देने पहुंच रहे हैं, वही शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पड़ोसी जिले नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों की बस को आइईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों में कांकेर जिले के चँवड़ गांव के रहने वाले जवान सेवक सलाम भी हैं। सेवक सलाम के शहीद होने की खबर गांव में फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण शहीद के घर परिजनों को हौसला देने पहुंच रहे हैं, वही शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

शहीद सेवक सलाम की 1 साल की बेटी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है। नक्सलियों की इस कायराना करतूत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। चँवड़ गांव से 41 जवान फौज और पुलिस में सेवा दे रहे हैं। ग्रामीणों में सेवक की शहादत को लेकर दुख तो है लेकिन ग्रामीणों में इस बात का गर्व भी है कि उनके गांव का बेटा देश सेवा में शहीद हो गया है। फिलहाल शहीद सेवक सलाम के शव के गांव पहुचने का इंतज़ार किया जा रहा है, संभवतः सुबह 11 बजे तक शव में कांकेर पहुंचने की संभावना है।


बता दें नारायणपुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने DRG जवानों से भरी बस में ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 14 घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट के दौरान बस में 24 जवान सवार थे। सूचना मिलते ही बैकअप फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया। सभी जवान एक ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

Tags

Next Story