वास्तुविदों का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, मंत्री डहरिया करेंगे उद्घाटन

रायपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स छत्तीसगढ़ चैप्टर की मेजबानी में दो दिवसीय वास्तुविदों के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज आज से राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। इस अधिवेशन में देशभर से करीब 500 एवं छत्तीसगढ़ से 650 वास्तुविद शामिल होंगे। अधिवेशन में तकनीकी कार्यक्रम का उद्घाटन नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि संसदीय कार्यमंत्री एवं विधायक विकास उपाध्याय तथा आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीआर. राजू भी शामिल होंगे।
दो सत्रों में होंगे कार्यक्रम
आर्किटेक्ट सिद्धांत शर्मा ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि दोनों दिन अधिवेशन दो सत्रों में होगा। सत्र का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। इस अधिवेशन में प्रमुख रूप से मुंबई के समीर पड़ोरा, सरिता शेट्टी, अहमदाबाद के गुरजीत सिंह मथारू, पुणे से प्रसन्न मोरे, दिल्ली के मनीष गुलाटी, बेंगलुरु के इंजीनियर मंजूनाथ, कोलकाता के अबिन चौधरी व्याख्यान एवं प्रेजेंटेशन देंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में छत्तीसगढ़ सहित देशभर से वास्तुविद शामिल होने आए हुए हैं। एनआईटी, एमिटी, आईटीएम के अलावा प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। अधिवेशन के एक दिन पूर्व आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष सीआर. राजू ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नेटकॉन-2023 की शुरुआत की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS