दिल्ली में हुई आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक

दिल्ली में हुई आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
X
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें देशभर के राज्यों से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल हुए। बैठक में 3 एजेंडों पर चर्चा हुई। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी और चीन की विस्तारवादी नीति के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया।

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें देशभर के राज्यों से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल हुए। बैठक में 3 एजेंडों पर चर्चा हुई। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी और चीन की विस्तारवादी नीति के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, हम कट्टर ईमानदार पार्टी हैं। पंजाब में हमारे मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिले तो हमने तत्काल इस्तीफा ले लिया।

आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हुआ है। जनता हम पर बेहद भरोसा कर रही है। उन्हाेंने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कहा, केंद्र सरकार देश में महंगाई रोकने में नाकाम है। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर केंद्र सरकार कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही।

श्री केजरीवाल ने कहा, चीन द्वारा लगातार विस्तारवादी नीति अपनाते हुए हमारे सैनिकों पर हमला किया जा रहा है। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने चीन के साथ अपना व्यापार जारी रखा है। अपने देश के सैनिकों के सम्मान में चीन में बनी वस्तुओं का बहिष्कार करें। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, पूर्व प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री भानुप्रकाश चंद्रा, पूर्व प्रदेश संयोजक सूरज उपाध्याय, बिलासपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा, बलौदाबाजार के पूर्व जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग, बेमेतरा के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजोरदास, जगदलपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष तरूणा बेदरकर, कोरबा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, रायपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल नायक, कोरिया के पूर्व जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा, रायगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत दुबे, शीत चंद्राकर प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Tags

Next Story