अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गया छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव, तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में होगा समापन

रायपुर। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रहा छत्तीसगढ़ का आदिवासी नृत्य समारोह अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा समापन समारोह कल शासन प्रशासन के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में समाप्त होगा। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 01 नवम्बर को राज्य अलंकरण समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी समारोह की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री श्री बघेल
समापन समारोह में शामिल होंगे
गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री विकास उपाध्याय, श्री कुंवरसिंह निषाद, श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेंद्र साहू, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम, मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा नगर निगमों के महापौरों की उपस्थिति रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS