छत्तीसगढ़ के 'महुआ' को राष्ट्रीय सम्मान, प्रदेश के हिस्से में अलग-अलग श्रेणी 10 पुरस्कार

छत्तीसगढ़ के महुआ को राष्ट्रीय सम्मान, प्रदेश के हिस्से में अलग-अलग श्रेणी 10 पुरस्कार
X
फॉरेस्ट प्रोडक्ट के लिए तय किए गए एमएसएपी और महुआ सेनिटाईजर के कारण छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। लघु वनोपज खरीदी, प्रसंस्करण और विपणन के लिए छत्तीसगढ़ को 10 राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। वन धन और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में अव्वल स्थल में अव्वल स्थान बनाया है।

दिल्ली के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के महुआ सेनिटाईजर और इमली चस्का को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 सम्मान मिला है। छत्तीसगढ़ को विभिन्न श्रेणियों में नौ प्रथम पुरस्कार मिली हैं। जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री ने वर्चुअल रूप से पुरस्कृत छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया है।

Tags

Next Story