नेशनल मेडिकल कमीशन ने रायपुर मेडिकल कॉलेज को दी अन्य 50 सीटों की अनुमति, ऐसे मिलेगा एडमिशन

रायपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन ने रायपुर मेडिकल कॉलेज को अन्य 50 सीटों की मान्यता प्रदान कर दी है। अब यहां सीट संख्या 150 से बढ़कर 200 हो गई है। मौजूदा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, इसलिए छात्रों को बढ़ी हुई सीटों का फायदा अगले शैक्षणिक सत्र से ही मिल पाएगा। केंद्र सरकार द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन अर्थात एनएमसी को देशभर के उन सभी मेडिकल कॉलेजों की सीटें बढ़ाने निर्देश दिए थे, जो 25 वर्ष या उससे अधिक पुराने हैं। छत्तीसगढ़ में केवल राजधानी का पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ही 25 वर्ष पुराना है। बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को 22 वर्ष हुए हैं। अन्य मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी राज्य बनने के बाद ही हुआ है।
एनएमसी से एलओआई प्राप्त हो गई है, लेकिन वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, इसलिए छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए सितंबर अंत तक का वक्त दिया था। परिस्थितियों को देखते हुए इसमें कुछ दिनों की वृद्धि की गई थी। अब तिथि समाप्त हो चुकी है, इसलिए बढ़ी हुई सीटों पर दाखिले नहीं हो सकेंगे। एनएमसी द्वारा भेजे गए पत्र में भी 2023-24 से सीट संख्या वृद्धि की बात कही गई है।
10 सरकारी व 3 निजी कॉलेज, अगले सत्र में वृद्धि संभव
छत्तीसगढ़ में फिलहाल 10 सरकारी और 3 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। सभी महाविद्यालयों को मिलाकर प्रदेश में एमबीबीएस की 1 हजार 820 सीटें हैं। इनमें 50 सीटों की वृद्धि एनएमसी की अनुमति के बाद हो गई है। रायपुर के अलावा बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, कांकेर, महासमुंद व कोरबा में सरकारी मेडिकल कॉलेजों का संचालन हो रहा है। अगले सत्र से नए मेडिकल कॉलेज खुलने पर सीट संख्या में वृद्धि की संभावना है। कवर्धा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़ व दंतेवाड़ा में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी।
2023-24 से होंगे दाखिले
50 सीटों की वृद्धि संबंधित अनुमति पत्र प्राप्त हो चुका है। इस सत्र में प्रवेश प्रक्रिया बंद हो चुकी है। बढ़ी हुई सीटों पर दाखिले सत्र 2023-24 से शुरू किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS