National Mega Conclave : एफपीओ के जरिए पैक्स को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का होगा आयोजन, छत्तीसगढ़ के 39 किसान होंगे शामिल...

रायपुर- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में किसानों के लिए एक दिवसीय सम्मेलन रखा जाएगा। यह आयोजन 14 जुलाई को नई दिल्ली में होगा। इस सम्मेलन के जरिए प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को मजबूत करने पर बातचीत होगी, जिसमें क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ देशभर के एफपीओ सदस्य हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के 23 जिलों के 39 किसान भी शामिल होंगे।
नए FPO के जरिए किसनों को कैसे मिलेगा फायदा...
केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रयासों से सहकारी क्षेत्र में 1,100 नए एफपीओ बनाने का फैसला लिया गया है। सहकारिता मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल से सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने और व्यापक समर्थन प्रदान करने की योजना के तहत पैक्स को मजबूत करने का काम किया जाएगा। वहीं संसाधनों को एकत्रित करने और उनकी सौदेबाजी की शक्ति को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सहकार से समृद्धि' को साकार करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने यह कदम उठाया है।
FPO के तहत किसानों को कितनी मदद मिलती है...
आपकी जानकारी के लिए बता दें, FPO योजना के तहत 33 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके साथ ही क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों को 25 लाख रुपये दिए जाते हैं। Farmer Producer Organizations (FPO) से खेती को टिकाऊ बनाने और आजीविका को बढ़ावा देने और कृषि पर निर्भर लोगों के जीवन में सुधार लाने, किसानों और उत्पादकों को बेहतर कीमतें मिलने में मदद करता है।
घर बैठे कार्यक्रम को देखा जा सकता है...बस इस लिंक को करना होगा क्लिक
https://youtube.com/live/al_IqDZaobA?feature=share
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS