राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप : नक्सलगढ़ के शौर्य ने प्रदेश का नाम किया रोशन, जीता स्वर्ण पदक

जगदलपुर। मध्यप्रदेश के देवास में चल रहे यूएमएआई राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में बस्तर के शौर्य वर्धन जैन ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। शौर्य को राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट में स्वर्ण पदक मिला है। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 22 जून को समापन किया गया।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त आईएफएमए की भारत से मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में स्पोर्ट्स म्यू थाई एसोसिएशन मध्य प्रदेश की ओर से सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक-बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 16 से 22 जून तक श्रीमंत तुकोजीराव पावर इंदौर स्टेडियम देवास मध्यप्रदेश में किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बस्तर के शौर्य वर्धन जैन ने स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक मिलने पर शौर्य वर्धन के पिता डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन और मां डॉ. श्रृंखला जैन एवं मित्रों ने खुशी जाहिर की। वहीं इस प्रतियोगिता में तकनीकी पैनल में बस्तर से अब्दुल मोइन एवं मकसूदा हुसैन को रखा गया। कोच मैनेजर के रूप में बस्तर से राजेंद्र सिंह ने अपना दायित्व का निर्वहन किया। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS