national nutrition week: वेदांता एल्यूमिनियम ने किया ‘रन फॉर जीरो हंगर’ का आयोजन

रायपुर। भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर पोषण के महत्व के प्रति जागरुकता के प्रसार के उद्देश्य से अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और समुदाय के सदस्यों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए। समुदाय को साथ जोड़ने और इस पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने जागरुकता प्रयासों को ‘रन फॉर जीरो हंगर’ अभियान से जोड़ा है। सामाजिक प्रभाव पैदा करने की दिषा में यह महत्वपूर्ण पहल है जो वेदांता दिल्ली हाफ मैराथॉन 2023 के आगामी आयोजन का हिस्सा है।
कार्यक्रमों के माध्यम से दिया संदेश
उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान कंपनी ने ‘रन फॉर ज़ीरो हंगर’ अभियान के प्रोत्साहन के लिए झारसुगुडा के मेगा एल्यूमिनियम स्मेल्टर संयंत्र, लांजीगढ़ के विश्व स्तरीय एल्यूमिना रिफाइनरी और छत्तीसगढ़ स्थित देष की प्रतिष्ठित एल्यूमिनियम उत्पादक भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के परिसरों में अनेक रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए। अभियान के तहत सक्रिय जीवनशैली, स्वास्थ्यवर्धक खानपान और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन आयोजित की गई। ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच की भागीदारी में आयोजित कार्यक्रम में 1500 युवाओं ने हिस्सा लिया। बच्चों की सेहत के प्रति समुदाय को जागरुक बनाने के लिए लांजीगढ़ में स्वस्थ षिषु स्पर्धा आयोजित की गई। इसके साथ ही माताओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी पारंपरिक व्यंजन विधियां प्रदर्शित की गईं। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देष्य से पौधारोपण किया गया।
दो हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा संपन्न
बालको में 400 से अधिक कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों ने ’मॉर्निंग वाकाथॉन’ और ’हेल्थ वॉक’ में भाग लिया। ‘रन फॉर ज़ीरो हंगर’ के लिए प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से 2000 किलोमीटर से अधिक पैदल यात्रा की। कंपनी ने भारत सरकार की पहल ‘पोषण माह’ के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। सितंबर माह में कंपनी आयोजित कार्यक्रमों में पोषण जागरुकता सत्र, प्रश्नोत्तरी स्पर्धा और व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतिभागियों को रक्त की कमी दूर करने के लिए संतुलित भोजन के महत्व से परिचित कराया गया। इस अवसर पर वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री सुनील गुप्ता ने कहा, ’’वेदांता एल्यूमिनियम समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कंपनी है। समुदायों विशेषकर महिलाओं व बच्चों के विकास हेतु हमारी प्रतिबद्धता इस बात के लिए प्रेरित करती है कि हम स्वास्थ्य व शिक्षा में मौजूदा सामाजिक अंतर को दूर करें ताकि पोषण वृद्धि एवं जागरुकता सत्रों तक जरूरतमंदों की पहुंच सुनिष्चित की जा सके।’’
बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक राजेश कुमार ने कहा, ’’रन फॉर ज़ीरो हंगर अभियान का प्रारूप देष में कुपोषण की समस्या से निपटने के उद्देष्य से तैयार किया गया है। इस अभियान से ऐसे उत्साही नागरिकों को जोड़ा गया है जिनकी कुपोषण समाप्ति के प्रति सोच हमारी तरह है। हमें विश्वास है कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथॉन का आगामी आयोजन कामयाब रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS