National Sports Day : प्रदेशभर के खिलाड़ी आज करेंगे प्रदर्शन, समर्थन में आए भाजयुमो...खेल मंत्री के घर का करेंगे घेराव...

रायपुर- राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर आज खिलाडी सड़कों पर उतरे हुए नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों के समर्थन में भाजयुमो भी सामने आ गए है। बता दें, रायपुर चलो नारे के साथ खिलाड़ी आज रायपुर के मरीन ड्राइव में पहुंचकर प्रदर्शन करने वाले है। साथ ही अपनी मांगों को लेकर खेल मंत्री उमेश पटेल के घर का घेराव करेंगे।
खिलाड़ियों को अपमानित किया गया...
प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने कहा कि, भूपेश सरकार खिलाड़ियों को अपमानित कर रही हैं। इसलिए आज पूरे राज्य के खिलाड़ी सड़क पर उतर आए है। प्रदेश महामंत्री कश्यप ने अफसोस जताते हुए कहा कि भूपेश सरकार की खिलाड़ी विरोधी नीति के कारण और खेल अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं होने की वजह से होनहार खिलाड़ी रायपुर रेलवे स्टेशन पर चना-मूंगफल्ली बेचने को मजबूर हो गए हैं। प्रदेश के समस्त खिलाड़ी कांग्रेस सरकार की ओछी राजनीति को समझ चुके हैं और अब अपने हक की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS