प्रकृति का कोप या वरदान : 'राहुल का रेस्क्यू' वाले पिहरीद गांव में दिखा अद्भुत नजारा... खेत में जमीन के भीतर से निकल रही गैस, आवाज इतनी तेज कि लोग हैं हैरान.. देखिए LIVE वीडियो

प्रकृति का कोप या वरदान : राहुल का रेस्क्यू वाले पिहरीद गांव में दिखा अद्भुत नजारा... खेत में जमीन के भीतर से निकल रही गैस, आवाज इतनी तेज कि लोग हैं हैरान.. देखिए LIVE वीडियो
X
किसान सुबह जब किसानी के काम से सरपत खार स्थित अपने खेत पहुंचा तो वहॉ अपने आप फव्वारे की तरह पानी ऊपर आता दिखा। किसान ने फावड़े से वहॉ की मिट्टी हटाई तब तेज आवाज के साथ गैस बाहर आने लगी। पढ़िए पूरी खबर...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले का पिहरीद गांव एक बार फिर से चर्चा में है। यह वही पिहरीद गांव है जहां पिछले महीने बोरवेल के गड्ढे में राहुल नामक बालक गिरकर फंस गया था। इस मामले की वजह से देशभर में पिहरीद गांव चर्चा में रहा। लेकिन आज इस गांव की चर्चा किसी और वजह से हो रही है। दरअसल हुआ कुछ यूं है कि मंगलवार की सुबह यहां के किसान लक्ष्मी नारायण जाटवर के खेत से तेज आवाज के साथ गैस निकल रही है। आवाज इतनी तेज है कि उसे सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये हैं और आश्चर्यचकित होकर इस नजारे को देख रहे हैं। किसान सुबह जब किसानी के काम से सरपत खार स्थित अपने खेत पहुंचा तो वहॉ अपने आप फव्वारे की तरह पानी ऊपर आता दिखा। किसान ने फावड़े से वहॉ की मिट्टी हटाई तब तेज आवाज के साथ गैस बाहर आने लगी। आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग भी वहॉ इकट्ठा हो गए। फिलहाल किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है। पर प्राकृतिक रूप से उत्पन्न हुए इस अद्भुत नजारे को देखने लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यहां किसी भी तरह की कोई प्रशासनिक हलचल देखने को नहीं मिली थी।



Tags

Next Story