Navratri : सज रहे देवी मंदिर, भव्य मेले की हो रही तैयारियां, उत्सव कल से

राजा शर्मा - डोंगरगढ़। देशभर में क्वार नवरात्र पर्व की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। सभी देवी मंदिरों की छटा देखते ही बन रही है। रविवार से क्वार नवरात्र की शुरूआत होगी। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ (dongarhgarh) की पहाड़ियों में विराजमान मां बम्लेश्वरी का दरबार भी नवरात्र के उत्सव के लिए तैयार है। हर साल बड़ी संख्या में भक्तजन यहां पर अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।
मां बम्लेश्वरी माता का इतिहास 2200 वर्ष पुराना है। डोंगरगढ़ (dongarhgarh) पहले कामावती नगरी (kamavati nagari) के नाम से जाना जाता था। महाराज कामसेन कामावती नगरी के शासक हुआ करते थे और वह मां बगलामुखी के बहुत बड़े उपासक थे। राजा कामसेन अपने तपोबल से मां को प्रसन्न कर मां बगलामुखी से पहाड़ों में विराजमान होने की विनती की और मां बगलामुखी डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में मां बम्लेश्वरी माता अपनी दो बहनें मां रणचंडी और छोटी बम्लेश्वरी के रूप में विराजमान हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें मां के दरबार में पूरी होती है। इसलिए ही देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पर आते हैं।
तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
हर साल चैत्र और क्वार नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों तक मां दुर्गा के नवरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। भक्तजन पद यात्रा कर या घुटनों के बल मां के दरबार में जाते हैं और पूजा करते हैं। हर साल देवी मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन से ही भक्तों का तांता लग जाता है। इसलिए हर वर्ष की तरह इस बार भी डोंगरगढ़ मंदिर समिति, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया और नागरिकों के बीच बैठक बुलाकर सभी विषयों में चर्चा कर स्वास्थ्य विभाग (health department), पुलिस विभाग (police department), नगर पालिका (nagar palika), रेलवे (railway), पी डब्लूडी (PWD), विद्युत मण्डल सभी विभागों को डोंगरगढ़ कलेक्टर (dongargarh collector) डोमन सिंह ने जिम्मेदारी सौंपी है।
सुरक्षा और मेडिकल की भी दी जाएगी सुविधा
इसके अंतर्गत माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो और वे सरलता से माता का दर्शन कर सकें, इसके लिए सभी विभाग ने कमर कस ली है। नगर पालिका (nagar palika) की ओर से सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मेला ग्राउंड में जगह-जगह सी सी टीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। दूर से आए भक्तों को कोई तकलीफ न हो इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है। एम्बुलेंस की सुविधा के साथ-साथ डॉक्टर्स की सुविधा भी दी जाएगी। मेले के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट समिति की तैयारी जारी
मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति (Maa Bamleshwari Temple Trust Committee) की ओर से भक्तों के लिए रोपवे की सुविधा, 155 सी सी टीवी कैमरे और जगह-जगह पर कर्मचारियों को भक्तों की सेवा के लिए तैनात रखा जाएगा। इस बार 1500 से ज्यादा ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। साथ ही भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह एलईडी टीवी भी लगाया जा रहा है जिसमें भक्त मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर सकेंगे।
आचार संहिता को ध्यान में रखकर होगा भव्य मेले का आयोजन
कलेक्टर डोमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस नवरात्र आचार संहिता (Code of conduct) लागू है, जिसका पालन करते हुए मेले का आयोजन किया जाएगा। सभी विभाग को जवाबदारी दे दी गई है। वह अपने- अपने कार्य क्षेत्रों में जुट गए हैं। प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था कर रही हैं। मां बम्लेश्वरी माता के दर्शन करने वाले सभी भक्तों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS