Naxal attack : नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आकर जवान शहीद, दूसरा घायल

Naxal attack  : नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आकर जवान शहीद, दूसरा घायल
X
आमदई घाटी में आईईडी ब्लास्ट होने से सीएएफ का जवान शहीद हो गया। यह घटना नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र की है। शहीद जवान का नाम कमलेश साहू बताया जा रहा, जो जाँजगीर- चांपा जिले के हसौद का रहने वाला था। पढ़िए पूरी खबर..

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के शपथ के दिन ही नक्सलियों (Naxalites)ने फिर से एक कायराना करतूत कर दी है। नक्सलियों द्वारा प्लांटेड आईईडी(IED)की चपेट में आकर सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल के जवान रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान आमदई घाटी में आईईडी ब्लास्ट होने से सीएएफ का जवान शहीद हो गया। यह घटना नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र की है। शहीद जवान का नाम कमलेश साहू बताया जा रहा, जो जाँजगीर- चांपा जिले (Janjgir-Champa district.)के हसौद का रहने वाला था। वहीं घायल जवान बालोद निवासी विनय कुमार बताया गया है, जिसका इलाज चल रहा।

Tags

Next Story