नक्सल क्रूरता : दो मासूम बच्चों के सामने पिता के सीने पर नक्सलियों ने दाग दी गोली, शुरू किया हत्याओं का तांडव

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के नए जिले मोहला, मानपुर, अंबागढ़, चौकी में नक्सलियों ने मौतों का तांडव शुरू कर दिया है। 1 सप्ताह पूर्व आरक्षक के पिता की निर्मम हत्या करने के बाद खेत में काम कर रहे एक किसान को नक्सलियों ने गोली मार दी है। मानपुर पुलिस डिवीजन के औधी थाना क्षेत्र से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। खेत में काम कर रहे बागडोंगरी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम तुकाम निवासी मनजीत टोप्पो, पिता चिंतामणि टोप्पो 32 वर्ष को नक्सलियों ने उसके दो मासूम बच्चों के सामने ही सीने में गोली मार दी। परिजन देर रात खेत से शव उठाकर औंधी थाने पहुंचे। इधर नक्सल मोर्चे पर नवगठित जिले की पुलिस लाचार और बेबस दिख रही है। पुलिस प्रशासन के पास नक्सल मोर्चे पर लड़ने के लिए ना ही फोर्स है ना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और ना ही साइबर सेल। लगातार मानपुर इलाके के ग्रामीण व राज परिवार से संबंधित लोगों को मारने के लिए नक्सलियों ने बकायदा पर्चे के माध्यम से फरमान जारी किया हुआ है।
नक्सल हिट लिस्ट में शामिल लोगों को नहीं मिल रही सुरक्षा
परंतु जिन जिन लोगों के नाम से नक्सली जन अदालत में मौत देने का पोस्टर पंपलेट जारी किये हुए हैं उन लोगों को जिले की पुलिस सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है। ऐसे ही लोगों को चिन्हित कर नक्सली मौत के घाट उतार रहे हैं। लगातार बढ़ रहे माओवादियों की वारदात से जिले में नक्सलवाद को लेकर दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS