Naxal : यहां नक्सलियों ने प्लांट कर रखी थी आईईडी, सुरक्षाबलों ने मनसूबों पर फेरा पानी

Naxal : यहां नक्सलियों ने प्लांट कर रखी थी आईईडी, सुरक्षाबलों ने मनसूबों पर फेरा पानी
X
एरिया डोमिनेशन के लिए निकले सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने फिर एक बार नक्सली मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जवानों ने पोटाली- नहाड़ी मोड़ के पास ब्लास्टिंग वायर और इलेक्ट्रॉनिक वायर बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर...

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन (area domination) के लिए निकले सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने फिर एक बार नक्सली (naxal) मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जवानों ने पोटाली- नहाड़ी मोड़ के पास ब्लास्टिंग वायर और इलेक्ट्रॉनिक वायर बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अरनपुर क्षेत्र में BSF, CRPF और जिला पुलिस के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे। इस दौरान पोटाली- नहाड़ी मोड़ के पास उन्हें सड़क से बाहर निकला हुआ वायर दिखा। जब सीआरपीएफ (crpf) के जवानों ने बीडीएस से क्लीयर कराने के लिए कहा तो पता लगा कि यहां पर करीब 1 माह पहले से ही सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी (IED) प्लांट करने की साजिश चल रही थी।


डेढ़ फीट के गड्ढे पर बिछाया था मौत का सामान

आईईडी (IED) प्लांट करने के लिए कच्चे मार्ग नहाड़ी पोटाली के मध्य में करीबन डेढ़ फीट का गड्ढा खोद कर 12-13 फीट बिजली वायर, करीबन एक फीट ब्लास्टिंग वायर डालकर रखा गया था और गड्ढे को पत्थर से भर कर रखा था, जिसे सुरक्षित निकालकर फिर से भराव किया गया। सुरक्षाबलों ने बीडीएस (BDS) की टीम के साथ मिलकर नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।

Tags

Next Story