Naxal terror: घर में घुस आए हथियारबंद नक्सली पहले की मारपीट फिर लूटपाट, मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

Naxal terror: घर में घुस आए हथियारबंद नक्सली पहले की मारपीट फिर लूटपाट, मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
X
गांवों में हथियारबंद नक्सलियों ने एक बार फिर आमद दी है। देर रात चिल्फी में एक ग्रामीण के घर 10-11 हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली घुस आए और बंदूक की नोंक पर ग्रामीण को धमकाया और मारपीट की। पढ़िए पूरी खबर...

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के गांवों में हथियारबंद नक्सलियों ने एक बार फिर आमद दी है। देर रात चिल्फी में एक ग्रामीण के घर 10-11 हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली घुस आए और बंदूक की नोंक पर ग्रामीण को धमकाया और मारपीट की। उन्होंने पुलिस का साथ देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। यह मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों ने देर रात एक ग्रामीण के घर दस्तक दी। इसके बाद उसे डरा-धमकाकर उसके साथ मारपीट की और घर से अनाज, मुर्गा और बकरा लेकर जंगल की ओर भाग गए। शिकायत के बाद पुलिस ने पहले अपने स्तर पर जांच की और फिर नक्सली राकेश ओढ़ी, समर, जरीना समेत 10-11 अन्य हथियारबंद और वर्दीधारी नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नक्सलियों की तलाश कर रही है।


Tags

Next Story