Naxal Terror : चुनाव कर्मियों को नक्सली धमकी, न जाएं मतदान स्थलों में... हो सकता है जान का खतरा

Naxal Terror : चुनाव कर्मियों को नक्सली धमकी, न जाएं मतदान स्थलों में... हो सकता है जान का खतरा
X
प्रशासन एक ओर जनता से मतदान की अपील कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की धमकी दी है। पढ़िए पूरी खबर...

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को बस्तर और सरगुजा संभाग में होने वाला है। जहां प्रशासन एक ओर जनता से मतदान की अपील कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने चुनाव कर्मियों को पुलिस के साथ उनके इलाकों में दाखिल नहीं होने की धमकी दी है।


नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी सचिव मोहन ने पर्चा जारी कर चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल न होने की धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वे उनके क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें जान का खतरा हो सकता है। पर्चे के जरिए नक्सलियों ने एक बार फिर चुनाब बहिष्कार की बात कही है।

Tags

Next Story