वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी नम्रता सिंह और मानपुर के भाजपा नेता को सर कलम करने की नक्सली धमकी

वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी नम्रता सिंह और मानपुर के भाजपा नेता को सर कलम करने की नक्सली धमकी
X
लगातार कई बार पर्चा छोड़कर नक्सलियों ने जन अदालत में मौत की सजा देने की कई बार धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा तो दी, लेकिन फिर बिना कोई सूचना के ही हटा ली। अब इस क्षेत्र में फिर बढ़ने लगी है नक्सली गतिविधियां.. इसके चलते उन दोनो नेताओं की जान पर बन आई है। क्या है पूरा मामला... पढ़िए...

एनिशपुरी गोस्वामी- अंबागढ़ चौकी। मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों की खामोशी के बाद अचानक एक बार फिर से नक्सली हलचल बढ़ गई है। प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्वर्गीय नारायण सिंह की सुपुत्री व पानाबरस रियासत से ताल्लुक रखने वाली भारतीय जनता पार्टी की नेत्री नम्रता सिंह और भाजपा मानपुर मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया का नक्सली सर कलम करना चाहते हैं। जन अदालत में मौत देने का फरमान भरा पर्चा लगातार नक्सलियों द्वारा मानपुर पुलिस डिवीजन में चस्पा किया जा रहा है। कट्टर हिंदूवादी विचारधारा के दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ नक्सलियों के द्वारा लगातार फरमान के बाद राजनांदगांव पुलिस ने कुछ दिनों के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया था। परंतु अचानक विभाग ने सुरक्षा हटा ली है। जिसके बाद मोहला-मानपुर क्षेत्र की समाजसेवी व भाजपा नेत्री नम्रता सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया नक्सलियों के टारगेट में हैं। इधर इस गंभीर मामले में नक्सलियों के फरमान के बाद भी पुलिस का भाजपा नेताओं को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।

कुछ भी कहने से बच रहे अफसर

मानपुर पुलिस डिवीजन के अफसरों से इस मामले में बात करने का प्रयास किया गया, परंतु वे इस मामले में किसी भी तरह का वक्तव्य देने से इनकार करते रहे।







Tags

Next Story