नक्सल उत्पात : मोबाइल टावर के कंट्रोल यूनिट में लगा दी आग, बैनर-पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी...

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सरहदी गांव में पहली बार मोबाइल टावर लगी थी। मगर नक्सलियों ने मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए कंट्रोल यूनिट में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने इस घटना को मालेवाही थाना क्षेत्र से 5 किमी दूर हर्राकोडेर गांव स्थित मोबाइल टावर में 28 अप्रैल की देर रात अंजाम दिया। नक्सलियों के इस आगजनी के करतूत से पूरे क्षेत्र में मोबाइल ब्लैक आउट हो चुका है और पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के जवान रेड अलर्ट पर तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा जवानों की गस्त कार्रवाई तेज कर दी गई
बताया जा रहा है कि, लगभग दर्जनभर संख्या में नक्सली हर्राकोडेर गांव पहुंचे और यहां स्थित जिओ मोबाइल टावर के कंट्रोल यूनिट में आग लगा दी। जिओ मोबाइल टावर के कंट्रोल यूनिट में आग लगाए जाने से हर्राकोडेर, पिच्चीकोडेर, बेंगलूर, कोयम, भटपाल, नेउनार, उदेनार समेत आसपास के सभी गांव में मोबाइल ब्लैक आउट की समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा जवानों की गस्त कार्रवाई तेज कर दी गई हैं।
लगाए बैनर-पोस्टर
वहीं नक्सलियों की ओर से बैनर पोस्टर भी टांगे गए हैं। साथ ही इंद्रावती पर बनने वाली बहुचर्चित बोधघाट बांध परियोजना के समर्थकों और पुलिस मुखबिरी करने वालों को दी चेतावनी भी दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम में पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने बैनर पोस्टर फेंक घटना को अंजाम दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS