नक्सल उत्पात : दो मशीने फूंककर दिया बदले का नाम, महिला नक्सली नर्मदा की हुई थी मौत

नक्सल उत्पात : दो मशीने फूंककर दिया बदले का नाम, महिला नक्सली नर्मदा की हुई थी मौत
X
सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील के कोठी-मरकणार मार्ग पर कुक्कुमेठा से लस्कर के बीच पुल निर्माण का काम चल रहा था। वहीं सोमवार की देर रात नक्सलियों ने पुल निर्माण काम में लगी 2 मिक्चर मशीन में आग लगा दी।

जगदलपुर। बस्तर और बस्तर से सटे बीहड़ इलाको में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। वहीं नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली में पुल निर्माण कार्य में लगे 2 मिक्चर मशीनों को आग के हवाले कर दिया है। साथ ही रखी सीमेंट की बोरियों को फाड़कर फेंक दिया है। नक्सलियों ने अपने दंडकारण्य बंद के दौरान 25 अप्रैल की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है। मामला जिले के धोढराज थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील के कोठी-मरकणार मार्ग पर कुक्कुमेठा से लस्कर के बीच पुल निर्माण का काम चल रहा था। वहीं सोमवार की देर रात नक्सलियों ने पुल निर्माण काम में लगी 2 मिक्चर मशीन में आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की तरफ लौट गए। वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे है।

25 अप्रैल को किया था बंद का आह्वान

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य हार्डकोर महिला नक्सली निर्मला उर्फ नर्मदा दीदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। निर्मला ने महाराष्ट्र के जेल में 9 अप्रैल को दम तोड़ा। इस पर लगभग 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसी विरोध में और निर्मला की याद में नक्सलियों ने 25 अप्रैल को दंडकारण्य (दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा समेत CG की सीमा से लगे क्षेत्र) बंद का आह्वान किया था।

Tags

Next Story