Naxalism: नक्सलियों ने टांगे बैनर, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान…भाजपा नेता की हत्या के बाद लोग दहशत में...

एनिश्पुरी गोस्वामी-मोहला। विधानसभा चुनाव (election) की तारीख नजदीक है। वहीं नक्सलियों की चहलकदमी भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ के एमबीसी (MBC) जिले के मानपुर औंधी मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने बैनर टांग दिया है। लगातार दूसरे दिन नक्सली (naxali) बैनर-पर्चे मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।

बता दें कि बैनर और पर्चे जारी कर नक्सली विधानसभा चुनाव बहिष्कार (election boycott) करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने पर्चे में लिखा है कि चुनाव बहिष्कार करें और दमनकारी कांग्रेस सरकार का भी विरोध करें। साथ ही अन्य पार्टियों से भी जवाब तलब करें। बीजेपी नेता बिरझू तारम की हत्या के बाद से लगातार नक्सली पर्चे मिल रहे हैं इससे इलाके के लोग दहशत में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS