नक्सल हमला या आपसी रंजिश : परिजनों के साथ सामजिक कार्यक्रम में पहुंचे आरक्षक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

नक्सल हमला या आपसी रंजिश : परिजनों के साथ सामजिक कार्यक्रम में पहुंचे आरक्षक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
X
आरक्षक एक सामाजिक कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ शामिल होने के लिए गांव गया हुआ था। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के पास अज्ञात आरोपियों ने आज सुबह करीब 4:30 बजे आरक्षक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर....

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से आरक्षक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के दौरान आरक्षक किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव आया हुआ था, जहां आज सुबह उसकी हत्या कर दी गई। मामला जिले के मारडूम थाना क्षेत्र का है।

दरअसल मृत आरक्षक एक सामाजिक कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ शामिल होने के लिए गांव गया हुआ था। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के पास अज्ञात आरोपियों ने आज सुबह करीब 4:30 बजे आरक्षक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका लगाई जा रही, क्योंकि यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।

मौके से फरार अज्ञात आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नेवरु बेंजाम बताया जा रहा है। 32 वर्षीय नेवरु बेंजाम बस्तर के टुंडेर रेखाघाटी कैंप में पदस्थ था। 9 नवंबर को वह अपने परिजनों के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मारिकोडर गांव गया हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान आज सुबह कार्यक्रम स्थल के पास ही अज्ञात आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

नक्सल हमला या आपसी रंजिश ?

वहीं, इलाके के लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी है। जवान मौके के लिए रवाना हुए हैं। यह पूरा इलाका नक्सलियों का गढ़ है। इसके चलते नक्सल वारदात होने की आशंका भी जताई जा रही है। जगदलपुर ASP ने बताया कि इस मामले में इस वारदात को अंजाम आपसी रंजिश के चलते दिया गया है या फिर नक्सल हमला है ? इसकी जांच इन दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

Tags

Next Story