बीजापुर मुठभेड़ : CM भूपेश ने कहा- 'शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'

बीजापुर मुठभेड़ : CM भूपेश ने कहा- शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
X
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नक्सली हिंसा की घटना की कड़ी निंदा की, घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बल और भी तेजी से अभियान चलाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए हैं। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। शहीद जवानों में कोबरा बटालियन से 1, बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 2 जवान शामिल हैं। तीन घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक तरेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुडम में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ के जवानों का सामना नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून से हुई। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर, जिसमें से 1 महिला नक्सली की लाश बरामद की गई है।


Tags

Next Story