Naxalite eradication campaign: स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़े हमले की थी साजिश, सुरक्षाबलों ने फेरा पानी... 25 किलो विस्फोटक बरामद

Naxalite eradication campaign: स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़े हमले की थी साजिश, सुरक्षाबलों ने फेरा पानी... 25 किलो विस्फोटक बरामद
X
दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने के मामले में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर....

दन्तेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने के मामले में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के दिन बस स्टैंड में पुलिस को चार लोगों पर संदेह हुआ। उन चारों में एक बालक भी शामिल था। उनमें से एक व्यक्ति के हाथ में ट्राली बैग और बाकी तीन के पास पीठ्ठू बैग था। संदेह के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। तलाशी लेने पर उनके पास से 25 विस्फोटक, चार मोबिल, कुछ पैसे और अन्य दैनिक सामान बरामद किया गया।

चारों नक्सलियों को भेजा जेल

चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि, वे सभी 2-3 सालों से नक्सली संगठन में शामिल हैं। आज वे पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यहां आए थे। उनका कहना है कि उन्होंने ये विस्फोटक हैदराबाद से लाया है। उनकी पहचान सुभाष कुमार कड़ती, पिता स्व. मंगू कड़ती, उम्र 21 वर्ष, मनोज कुमार ओयाम, पिता कुमा ओयाम, उम्र 18 वर्ष, रमेश कुमार ओयाम, पिता मंगू ओयाम, उम्र 18 वर्ष के रूप में की गई है। इनमें एक बालक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि, वे सभी बीजापुर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


Tags

Next Story