Naxal- नक्सली नेता का दावा : माओवादियों के मारे जाने पर पुलिस झूठ बोल रही...

Naxal- नक्सली नेता का दावा :  माओवादियों के मारे जाने पर पुलिस झूठ बोल रही...
X
ठभेड़ को लेकर माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट जारी कर माओवादी नेता ने पुलिस के दावों का खंडन किया है...पढ़े पूरी खबर

गणेश मिश्रा/बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पदेड़ा मुठभेड़ को लेकर माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट जारी कर माओवादी नेता ने पुलिस के दावों का खंडन किया है।

बता दें, माओवादी नेता ने कहा कि, ग्रेनेड लॉन्चर मिस फायर होने की वजह से उनके कुछ साथियों को मामूली चोटें आई है पर कोई नुकसान नही हुआ है। ड्रोन शॉट देखकर 2-3 माओवादियों के मारे जाने का पुलिस का दावा झूठा है। दरअसल, चुनाव बहिष्कार के साथ ही नक्सलियों ने 7 नवंबर को मतदान के दौरान पदेड़ा पोलिंग बूथ पर हमला किया था। जिसके बाद लौटने के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली CRPF के ड्रोन कैमरे में कैद हुए थे।



Tags

Next Story