Naxalite : दहशत में लोग...नक्सली नेता के मरने पर किया बंद का आह्वान...यात्री बसों के पहिये भी थमे...

Naxalite : दहशत में लोग...नक्सली नेता के मरने पर किया बंद का आह्वान...यात्री बसों के पहिये भी थमे...
X
नक्सली नेता नागेश पदम् के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने बीजापुर बन्द का आह्वान किया है। जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है...पढ़े पूरी खबर

गणेश मिश्रा/बीजापुर- नक्सली नेता नागेश पदम् के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने बीजापुर बन्द का आह्वान किया है। जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। नक्सलियों के चेतावनी के बाद दहशत के चलते बीजापुर जिला मुख्यालय समेत अंदरूनी इलाकों के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है।

यात्री बस चलना मुश्किल...

नक्सलियों की दहशत की वजह से रायपुर,जगदलपुर, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाने वाली यात्री बसों के पहिये बीजापुर में थम गए हैं। सभी यात्री बसें दहशत के कारण बस स्टैंड में ही खड़ी हुई है। अंदरूनी इलाकों में भी गाड़ियां नहीं चल रही, दरअसल, यह असर 20 सालों बाद बड़े पैमाने पर नजर आया है।


Tags

Next Story