नक्सली मंसूबे नाकाम : स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले नक्सलियों ने रची जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश, देखिए बम डिस्पोजल का एक्सक्लूसिव वीडियो...

नक्सली मंसूबे नाकाम : स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले नक्सलियों ने रची जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश, देखिए बम डिस्पोजल का एक्सक्लूसिव वीडियो...
X
सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान जब इस इलाके में पैदल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी माईन्स डिटेक्टर की मदद से जवानों ने एक आईईडी बम बरामद किया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते की मदद से बरामद बम को जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जवानों को नुकसान पहुंचाने की बदनीयत से नक्सलियों ने बम लगा रखा था। बारसूर इलाके के बोदली गांव के नजदीक घोटिया मोड़ पास नक्सलियों ने आईईडी बम छिपाया था। नक्सलियों का उद्देश्य सर्च ऑपरेशन में निकले जवानों को नुकसान पहुंचाना था। बटालियन के जवानों ने उनके इरादे विफल कर दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, बारसूर में तैनात सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान जब इस इलाके में पैदल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी माईन्स डिटेक्टर की मदद से जवानों ने एक आईईडी बम बरामद किया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते की मदद से बरामद बम को जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

स्वतंत्रता दिवस का विरोध कर रहे हैं नक्सली


स्वतंत्रता दिवस के विरोध को लेकर नक्सली लगातार बड़ी वारदातों की फ़िराक में जवानों को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। मगर जवानों की सतर्कता के चलते नक्सलियों के सभी नापाक इरादे लगातार जवान विफल करते जा रहे हैं।

Tags

Next Story