Naxalite: अगवा किए गए ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ा...पूर्व सरपंच अब भी कब्जे में...

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (bijapur district) में नक्सलियों (naxalite) ने दर्जन भर ग्रामीणों को अगवा (kidnapping) कर लिया। बताया जा रहा है कि, फरसेगढ़ (farsegarh) इलाके के आदिवासी चिकट राज पहाड़ (chikat raj mountain) में पूजा के लिए गए हुए थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के फरसेगढ़ (farsegarh) इलाके के दर्जन भर आदिवासी (adivasi) अपनी परंपरा अनुसार चिकट राज पहाड़ में पूजा के लिए गए थे। इनमें गांव के पूर्व सरपंच (ex sarpanch) महेश कुमार गोटा, उपसरपंच (vice-sarpanch) पाण्डु गोटा, शिक्षक राजाराम जव्वा, पूर्व उपसरपंच (ex-vice-sarpanch) रमेश पोंदी, कार्तिक शाह, लोकेश कुमार बारसे सहित अन्य ग्रामीण (villagers) शामिल थे। नक्सलियों ने इन सभी का अपहरण (kidnapping) कर लिया और फिर देर रात को रिहा कर दिया। हालांकि, पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा अभी भी उनके कब्जे में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS