Naxalites : नक्सलियों ने 14 वाहनों को किया आग के हवाले, डामर प्लांट को भी किया नष्ट...

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा- नक्सलियो ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया है। देर रात लगभग पचास से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने 14 वाहनों पर भी आगजनी की है। डामर प्लांट को जलाने के साथ 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीज़ल गाड़ी को आग लगा दी...
बता दें, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा नक्सली रेलवे दोहरीकरण में लगी एक पोकलेन को भी आग लगा लगा गये, अब भी डामर प्लांट धधक रहा है। भांसी थाना से महज 2 किलोमीटर दूर मुख्यमार्ग पर नक्सलियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है।
डियूटी पर तैनात दो लोगों को बंदूक दिखाकर बंधक बनाया
प्लांट में सो रहे कर्मचारियों ने बताया कि, पुलिस वर्दी में पहुंचे हुये नक्सलियों ने सबसे पहले मेन गेट में डियूटी पर तैनात दो लोगों को बंदूक दिखाकर बंधक बनाया, फिर सोते हुये कर्मचारियों को नींद से उठाया और बंदूक की नोक पर सभी को एक जगह जमा करते हुए मोबाइल फोन जप्त कर लिये, जिसके बाद प्लांट में सड़क निर्माण के लिए खड़ी सभी वाहनों को एक-एक करके आग के हवाले कर दिया गया। लगभग आधे घण्टे तक नक्सली इस वारदात को अंजाम देते रहे, उसके बाद मौके पर भैरमगढ़ एरिया कमेटी पोस्टर फेंक कर जंगलों की तरफ आसानी से रवाना हो गये, वहीं घटना के आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची...
करोड़ो रूपये का कर गये नुकसान...
सड़क निर्माण के लिए नक्सलियों ने जिन वाहनों में आग लगाई, उनकी कीमत करोड़ों रूपये में आंकी जा रही है। इस वारदात को जितनी आसानी से नक्सलियों ने बचेली-दंतेवाड़ा मुख्यमार्ग के बीच भांसी सड़क किनारे अंजाम दिया है। कहीं न कहीं पुलिस के कमजोर नेटवर्क तंत्र की पोल खोलती हुई नजर आ रही है। क्योंकि घटना स्थल के महज 2 किलोमीटर दूर भांसी थाना है और कुछ ही दूर में नेरली सीआरपीएफ कैम्प भी है। वहीं बचेली थाना भी मौजुद है, घटना स्थल पर मोबाईल नेटवर्क भी है। उसके बावजूद भी पुलिस को सूचना नही मिल पाई। एसपी गौरव रॉय दंतेवाड़ा ने बताया कि, सूचना मिलते ही मौके पर जवान पहुंचे थे। जिन्हें देखकर नक्सली फरार हो गये, घटना स्थल पर पाम्पलेट बरामद हुआ है। एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS