फिर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या : मुखबिरी के शक में उतारा मौत के घाट, बैनर-पोस्टर लगाकर रूस-युक्रेन युद्ध का किया विरोध, अडानी को बताया देशद्रोही और धोखेबाज

कोंडागांव/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। माओवादियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम बारामासी नाग बताया जा रहा है। मामला पुंगारपाल थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, पुंगारपाल थाना क्षेत्र के कोहकामेटा के बारामासी नाग नाम के एक युवक को शनिवार दोपहर हथियारबंद 6 नक्सलियों ने ग्राम तुमड़ी वाल से अगवा कर लिया था। इसके बाद मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर दी। लंबे समय के बाद कोण्डागांव जिला में नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।
गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग
वहीं, नारायणपुर जिले के ओरछा के बटुम गांव के पास नक्सलियों ने रविवार को बैनर-पोस्टर लगाकर सड़क जाम कर दिया है। बैनर-पोस्टर लगाकर माओवादी बिजनेसमैन गौतम अडानी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। अडानी की सारी संपत्ति जब्त कर निवेशकों की पूंजी वापस करने की भी मांग की गई है। नक्सली पर्चे में गौतम अडानी को देशद्रोही और धोखेबाज कहा गया है।
यात्री बसें हुई प्रभावित
साथ ही नक्सलियों ने रूस-युक्रेन युद्ध का भी विरोध किया है। नक्सली पर्चे में लिखा है कि, युक्रेन पर रूसी दुराक्रमणकारी युद्ध बंद करने आवाज बुलंद करें। दुनिया के अव्वल नंबर का दुश्मन, अमेरिका साम्राज्यवाद-नाटो, ईयू की ओर से युक्रेन को हथियार देने का विरोध करें। बताया जा रहा है कि बटुम गांव के पास नक्सलियों की ओर से लगाए गए बैनर-पोस्टर से ओरछा मार्ग पर चलने वाली यात्री बसें प्रभावित हुई है। इस मार्ग में आईईड़ी की चपेट में आने से एक जवान शहीद भी हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS