नक्सलियों ने किया सुरक्षाबलों पर हमला : आईडी ब्लास्ट और फायरिंग की, सर्चिंग में कुकर के टुकड़े और 100 मीटर वायर बरामद

नक्सलियों ने किया सुरक्षाबलों पर हमला : आईडी ब्लास्ट और फायरिंग की, सर्चिंग में कुकर के टुकड़े और 100 मीटर वायर बरामद
X
एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे जवान, एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने किया हमला। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी। पढ़िए पूरी खबर ...

अबूझमाड़। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के गुदाड़ी गांव के पास जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला। बता दें कि डीआरजी और सीएपीएफ के जवान सुबह 8 बजे एरिया डॉमिनेशन के लिए ओरछा थाना से गुदाड़ी के लिए निकले थे। लगभग 9 बजे सामने की तरफ से 6 नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर फायरिंग की। सतर्क जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले हुए थे और नक्सली एम्बुश लगाकर बैठे थे। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी। लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते उनकी कायरता को मुंह की खानी पड़ी। फायरिंग के बाद पुरे एरिया में सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्चिंग के दौरान कुकर के टुकड़े और 100 मीटर वायर बरामद किया गया। नारायणपुर ASP पुष्कर शर्मा ने पूरी घटना की पुष्टि की।

Tags

Next Story