नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान शहीद, 1 घायल

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान शहीद, 1 घायल
X
IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया है. कुटरू इलाके के अम्बेली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. IED की जद में आने से प्रधान आरक्षक थलेन्द्र कुमार नायक शहीद हो गए. साथ ही आरक्षक अमर ठाकुर घायल हो गए. मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है. एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

बीजापुर. IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया है. कुटरू इलाके के अम्बेली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. IED की जद में आने से प्रधान आरक्षक थलेन्द्र कुमार नायक शहीद हो गए. साथ ही आरक्षक अमर ठाकुर घायल हो गए. मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है. एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

Tags

Next Story