कोंडागांव में उपसरपंच की हत्या और आगजनी, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

कोंडागांव में उपसरपंच की हत्या और आगजनी, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
X
अचानक जिले में सक्रिय हुए नक्सली, घटना की तस्दीक जारी। पढ़िए पूरी खबर-

कोंडागांव। जिले के बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों द्वारा उपसरपंच की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 7:30 बजे बयानार निवासी बज्जा राम कोर्राम उम्र 70 वर्ष की गला दबाकर नक्सलियों ने हत्या कर दी।

थाना प्रभारी बयानार ने बताया कि पेरमापाल जत्तापारा के निवासी बज्जाराम कोर्राम उम्र 70 वर्ष की बीती रात 7:30 बजे रस्सी से गला घोट कर नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई। उक्त जानकारी मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी को दी गई। मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि काली वर्दी में मुंह ढंके हुए 16 से 17 नक्सली घर में घुस आये और बज्जाराम को घर से 50 मीटर दूरी पर ले जा कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया नक्सली मामला बताया है, मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

वहीं मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़पड़ी आदवाल क्षेत्र से ही नक्सलियों द्वारा आगजनी का मामला सामने आया है। हालांकि अभी घटना की तस्दीक की जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में कूप कटाई के दौरान 10 लकड़ी चट्टों को आग लगा देने का मामला सामने आया है। अतिसंवेदनशील व धुर नक्सल क्षेत्र होने के कारण इसे नक्सलियों द्वारा आगजनी की तरह देखा जा रहा है, जिसकी जांच जारी है फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आगजनी की सूचना वन विभाग द्वारा पुलिस को दी गई है।

Tags

Next Story