नक्सलियों की साजिश नाकाम : सुरक्षाबल ने बरामद किया आईईडी, मौके पर ही निष्क्रिय

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों ने माओवादियों की ओर से लगाए गए आईईडी बम को बरामद किया है। इसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है। बरामद प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 5 किग्रा बताया जा रहा है। मामला नेलसनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम फुंडरी में इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास बंगोली की ओर जाने वाले मार्ग पर माओवादियों ने आईईडी लगा रखा था। इसे गुरुवार को सीआरपीएफ 165 बटालियन एवं जिला बल की संयुक्त टीम ने बरामद किया है। आईईडी को मौके पर ही सीआपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। घटना की पुष्टि एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला ने पुष्टि की है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS