नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात : पोकलेन मशीन और ट्रक में लगाई आग, पर्चे फेंक कर गृह मंत्री शाह के दौरे का किया विरोध

नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात : पोकलेन मशीन और ट्रक में लगाई आग, पर्चे फेंक कर गृह मंत्री शाह के दौरे का किया विरोध
X
रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा बचेली में भी ट्रक को आग लगाने के साथ ही सैकड़ों की तादात में नक्सली पर्चे भी फेंके हैं। वहीं घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे फेंककर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध किया है। पढ़िए पूरी खबर ...

बिप्लव मल्लिक-किरंदुल। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्‍सलियों का उत्पात जारी है। दंतेवाड़ा जिले की लौहनगरी में नक्सलियों ने फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई घटनाओं को अंजाम दिया है। किरंदुल के ग्राम कोड़ेनार रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा बचेली में भी ट्रक को आग लगाने के साथ ही सैकड़ों की तादात में नक्सली पर्चे भी फेंके हैं। वहीं घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे फेंककर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध किया है।

सैकड़ों की संख्या में पर्चे फेंके

नक्सलियों ने पर्चें में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव से प्रेरणा लेने सहित कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने, बस्तर संभाग में हवाई हमले बंद करने और देश की संपदा को बचाने की अपील करते हुए श्री शाह के बस्तर दौरे का विरोध करने की बातें लिखी हैं। नक्सलियों ने प्रदेश की भूपेश सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया है। पर्चा नक्सलियों के बस्तर सब जोनल ब्यूरो के ने जारी किया है।

Tags

Next Story