नक्सलियों ने मचाया उत्पात : कई तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, पर्चे भी फेंके, लाखों का नुकसान

नक्सलियों ने मचाया उत्पात : कई तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, पर्चे भी फेंके, लाखों का नुकसान
X
लगभग 40 से 50 गांव के वनवासियों की ओर से संग्रहित तेंदूपत्ता में आग लगा दी है। तेंदूपत्ता के आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक खबर के मुताबिक एक दो जगह आगजनी की घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। पढ़िए पूरी खबर...

मोहला/पखांजूर। छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ बस्तर में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। माओवादियों ने अलग-अलग जगहों पर कई तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी है। इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा और सीतागांव थाना क्षेत्र के नौ तेंदूपत्ता फंडों को गुरुवार रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। लगभग 40 से 50 गांव के वनवासियों की ओर से संग्रहित तेंदूपत्ता में आग लगा दी है। तेंदूपत्ता के आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक खबर के मुताबिक एक दो जगह आगजनी की घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। वहीं नक्सलियों के क्षेत्र में जबरदस्त उपस्थिति का भी एहसास सामने दिख रहा है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है। देखिए वीडियो-

पर्चे में लिखा...

वहीं कांकेर जिले में स्थित पखांजुर के परलकोट क्षेत्र में नक्सलियों ने कई तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की है। पीव्ही 53, पीव्ही 54, हानफर्सी और कुरूसबोड़ी के फड़ में आग लगाई गई है। फड़ में आगजनी के बाद माओवादियों ने पर्चे फेंके हैं। आरकेबी डिवीजन कमेटी ने पर्चे फेंके हैं। पर्चा में, तेंदूपत्ता प्रति सैकड़ा 600 रुपए दर देने, उचित दर न देने पर ठेकेदार को मार भगाने, तेंदूपत्ता के दाम नहीं बढ़ने के पीछे भूपेश सरकार और ठेकेदार की मिलीभगत होने की बात कही गई है।


Tags

Next Story