CG News : नक्सलियों ने मचाया उत्पात, वाहनों में की तोड़-फोड़ और आगजनी

CG News : नक्सलियों ने मचाया उत्पात, वाहनों में की तोड़-फोड़ और आगजनी
X

सुकमा। छत्तीसगढ़ में कोंटा में एक बार फिर नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है। दरभागुड़ा और आसीरगुड़ा के मध्य नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां नक्सलियों ने दो से तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, आज दरभागुड़ा और आसीरगुड़ा के मध्य नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है।जहां नक्सलियों ने दो से तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बीजापुर में नेशनल हाइवे 63 को नक्सलियो ने फिर से बाधित कर दिया है। भैरमगढ़- बीजापुर सड़क पर बेलचर के पास नक्सलियो ने पेड़ गिराए और आवागमन बाधित कर दिया। जिससे उधर चलने वाली बसें वहीं फंस गई। इलाके में नक्सलियों ने भारी मात्रा में पम्पलेट और पर्चे लगाये। एसपी ने औपचारिक तौर पर आवागमन बाधित होने की पुष्टि की है।

Next Story