नक्सलगढ़ की बेटी सोनाली बनी टॉपर : डॉक्टर बनकर करना चाहती है लोगों की सेवा

नक्सलगढ़ की बेटी सोनाली बनी टॉपर : डॉक्टर बनकर करना चाहती है लोगों की सेवा
X
दसवीं बोर्ड के नतीजे आज आ गए हैं। घोषित नतीजों के मुताबिक कांकेर के धुर नक्सलगढ़ गोण्डाहुर की छात्रा सोनाली बाला ने 10वीं में 592 अंक के साथ टॉप किया है। सोनाली गोण्डाहुर के शासकीय स्कूल की छात्रा है। सोनाली ने हरिभूमि से चर्चा कर कही ये बात...पढ़िये-

कांकेर। दसवीं बोर्ड के नतीजे आज आ गए हैं। कांकेर के धुर नक्सलगढ़ गोण्डाहुर की छात्रा सोनाली बाला ने 592 अंकों के साथ संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। सोनाली गोण्डाहुर के शासकीय स्कूल की छात्रा है। सोनाली ने हरिभूमि से चर्चा में बताया कि अंदरूनी इलाका होने के कारण पढ़ाई में कई तरह की दिक्कतें आती थीं, ये ऐसा इलाका है जहां बिजली कभी भी गुल हो जाती है, ऐसे में पढ़ाई में भी खासी दिक्कतें आती थीं, सोनाली ने बताया कि उसके माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, तब जाकर उन्हें यह मुकाम मिला है। सोनाली 11वी में बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करना चाहती है। साथ ही डॉक्टर बनकर अपने पिछड़े हुए क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहती हैं।


Tags

Next Story