पीठ दिखाकर भागे नक्सली : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जगह-जगह मिले खून के धब्बे

पीठ दिखाकर भागे नक्सली : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जगह-जगह मिले खून के धब्बे
X
नक्सलियों के साथ चली आधे घण्टे की फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग की गई तो जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दिए हैं। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की संभावना बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर....

इमरान खान-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र देवगांव-हुचाड़ी गांव के मध्य हुए पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इसमें DRG के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में जवानों का हौसला देखकर किसकोड़ो एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सली पीठ दिखाकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को खासा नुकसान होने की पुलिस आशंका जता रही है। यहां नक्सलियों के देशी रॉकेट लांचर के साथ-साथ कई विस्फोटक सामग्री पुलिस ने जप्त की है।

आधे घंटे चली फायरिंग

दरअसल पुलिस और नक्सलियों के बीच चली इस मुठभेड़ के बाद मौत के सामानों को जंगल से बरामद कर, DRG के लड़ाकू जवान देर रात जिला मुख्यालय लौट आए हैं। नक्सलियों के साथ चली आधे घण्टे की फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग की गई तो जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दिए हैं। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की संभावना बताई जा रही है।

पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

वहीं, नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिलने पर बस्तर आईजी सुन्दरराज पी और नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने DRG के लड़ाकुओं को उप निरीक्षक रितेश कंवर के नेतृत्व में 2 टीम बनाकर बंडापाल, किसकोड़ो, देवगांव, हुचाड़ी की ओर नक्सल गस्त को सर्चिंग में रवाना किया था। इस दौरान दोपहर को देवगांव-हुचाड़ी के जंगल पहाड़ में पुलिस नक्सलियों के मध्य भयंकर मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए। सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से देशी रॉकेट लांचर समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गए है। देखें वीडियो...


3 किग्रा की आईईडी की गई बरामद

वहीं, बीजापुर के तोयनार-मोरमेड़ मार्ग पर पेरमापारा के पास 3 किग्रा का आईईडी बरामद किया गया है। यह मामला तोयनार थाना क्षेत्र का है। यहां डीआरजी और छसबल 19 सी की बल, एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान कच्ची सड़क से आईईडी बरामद की गई है। बीडीएस बीजापुर की टीम ने इसे मौके पर निष्क्रिय किया है। देखें वीडियो...


Tags

Next Story