नक्सलियों ने दिया घाव, जवानों ने मिलों पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

जगदलपुर। बस्तर में आदिवासियों के हक़ की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले नक्सली आदिवासियों के लिए ही आफत बन गए हैं। यूं तो नक्सली हमेशा जंगलों में तैनात जवानों को अपना दुश्मन मानते हुए उनकी जान लेने के लिए तमाम पैंतरे आजमाते हैं, लेकिन उन पैंतरों में कभी निर्दोष आदिवासी तो कभी बेजुबान जानवर भी फंस कर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। ऐसे हादसों में यदि जान बच भी जाती है, तो जीवन बेहद नारकीय हो जाता है। ऐसी ही एक घटना बस्तर के दरभा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जिसमें कोलेंग क्षेत्र के चांदामेटा इलाके में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों स्पाइक लगा रखा था। स्पाइक नक्सलियों का वह आसान हथियार है, जिससे वे बड़ी आसानी से जवानों को निशाना बनाते हैं।
इसी स्पाइक में गिरकर कांदानार के पयारभाटा निवासी 50 वर्षीय सुकड़ा मुचाकी घायल हो गया। नक्सलियों की दहशत की वजह से घायल बुजुर्ग व उसके परिजनों ने यह जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंचाई और न ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। मामले की जानकारी मुखबिर की सहायत से बस्तर एसपी दीपक झा को मिलने पर उन्होंने तत्काल जवानों को पता कर घायल को अस्पताल लाने के निर्देश दिए। घायल बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जवानों ने स्ट्रेचर की सहायता से 10 किमी का पैदल सफर कर उन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां से उन्हें उचित इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया गया है। डॉक्टरों द्वारा घायल बुजुर्ग का इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं घायल के परिजनों ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS