CG News : नक्सलियों ने पहले ही पर्चे फेंककर दी थी बिरझू तारम की हत्या की धमकी, क्यों नहीं दी गई सुरक्षा... पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

CG News : नक्सलियों ने पहले ही पर्चे फेंककर दी थी बिरझू तारम की हत्या की धमकी, क्यों नहीं दी गई सुरक्षा... पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
X
मृतक भाजपा नेता बिरझू तारम को बाकायदा नक्सलियों द्वारा चेतावनी जारी की गयी थी। जिसको लेकर माओवादी संगठन ने पर्चा भी जारी कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। नक्सलियों द्वारा चेतावनी के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पढ़िए पूरी खबर....

एनिश पुरी गोस्वामी-मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के विकासखंड में औधी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सरखेड़ा (village Sarkheda)में भाजपा नेता बिरझू तारम कि जघन्य हत्या को लेकर परिजनों और गांव में काफी आक्रोश है। भाजपा नेता बिरझू तारम को पहले भी नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंककर जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी।

ग्रामीणों ने बताया कि, मृतक भाजपा नेता बिरझू तारम(BJP leader Birju Taram)को बाकायदा नक्सलियों द्वारा चेतावनी जारी की गयी थी। जिसको लेकर माओवादी संगठन(Maoist organization) ने पर्चा भी जारी कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। नक्सलियों द्वारा चेतावनी के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस की लापरवाही का खामियाजा बिरझू तारम को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। परिजन और ग्रामीण इस घटना को टारगेट किलिंग बताते हुए 50 लाख रूपये मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। परिवार और ग्रामीणों ने शव को पिछले 17 घंटो से घटनास्थल पर रखा हुआ है और प्रसाशन की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। परिवार से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और सांसद संतोष पांडे परिवार से मिलने औंधी के सरखेड़ा गांव पहुंच रहे हैं।

Tags

Next Story