Naxal operation: टाटीधार के जंगलों में नक्सलियों ने छुपा रखे थे खतरनाक सामान... कैसे लगा फोर्स के हाथ, पढ़िए

Naxal operation: टाटीधार के जंगलों में नक्सलियों ने छुपा रखे थे खतरनाक सामान... कैसे लगा फोर्स के हाथ, पढ़िए
X

प्रदीप बोरकर-खैरागढ़। चुनाव के मददेनजर जिले में नक्सल विरोधी अभियान में जुटी पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। बकरकटटा थाना क्षेत्र(Bakarkatta police station area) के जंगल में घुसी पुलिस फोर्स को नक्सली डंप मिला है, इसमें बड़ी मात्रा में बारूद, मेडिकल सामान सहित अन्य सामाग्री मिली है।

नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुँचाने के लिए डम्प कर रखे गए बारूद को बरामद कर पुलिस ने नक्सली मंसूबों को फिर से ध्वस्त करने में सफलता पाई है। जिले के थाना बकरकटटा क्षेत्र अंतर्गत टाटीधार, संजारी जंगल में नक्सलियों के बड़ी मात्रा में सामान डंप किए जाने की सूचना पर जिला पुलिस बल, बीडीएस कबीरधाम की टीम, आईटीबीपी बल एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम बनाकर सर्च आपरेशन चलाया गया। संयुक्त अभियान के दौरान टाटी धार जंगल में नक्सलियों द्वारा किए गए डंप की खोज कर बीडीएस टीम कबीरधाम द्वारा सुरक्षा के साथ निकाला गया।

ड्रम के भीतर मिले ये सामान

2 सौ लीटर के ड्रम में बारूद, चार सीडी, एक स्विच, 4 नोटबुक, 4 कैरीबेग, 2 पालीथीन कवर, एक हैंड ब्लब, एक पिठठू, कपड़े, साड़ी, नारियल तेल, 2 बंडल सुतली, 9 बेल्ट 2 आईकाम सेट स्टैंड क्लीक 3 पेंट, गरम कपड़े, 9 एलईडी लाइट के साथ बड़ी संख्या में दवाईयाँ मिली है। दवाईयों में एमोक्सोसिलिन 5 सौ एमजी, फालिंगो इंजेक्शन, अमरीडा, मेटरेकेम इंजेक्शन, पैरासिटामाल टेबलेट डाइजीन बड़ी मात्रा में बरामद की गई है।

टीम में ये रहे शामिल

कार्यवाही में आईटीबीपी के एसी संतोष कुमार, बीएसएफ एसी बिरेन्द्र कुमार एएसआई दीपक शर्मा, प्रआर सुमेर सिंह, बीडीएसकबीरधाम व अभियान में शामिल जवानो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि नक्सल गस्त आपरेशन निरंतर जारी रहेगा। अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियो को एसपी शर्मा ने पूरस्कृत करने की घोषणा की है।

Tags

Next Story