नक्सलियों की मंशा नाकाम : नुकसान पहुंचाने के लिए कच्ची सड़क पर लगाया था IED बम, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज

नक्सलियों की मंशा नाकाम : नुकसान पहुंचाने के लिए कच्ची सड़क पर लगाया था IED बम, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज
X
कोंडागांव पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी मंशा नाकाम की है। नवीन थाना पुंगरपाल क्षेत्र में पुलिस ने आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से कच्ची सड़क पर आईईडी लगाया गया था। पढ़िये पूरी खबर-

कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी मंशा नाकाम की है। नवीन थाना पुंगरपाल क्षेत्र में पुलिस ने आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से कच्ची सड़क पर आईईडी लगाया गया था। पुलिस और बीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर आईईडी डिफ्यूज किया। क्षेत्र के सक्रिय पूर्वी बस्तर डिवीजन के एलओएस, आमदई एवं बारसूर एलओएस के अज्ञात नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी लगाया गया था।

Tags

Next Story