नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा- बीजापुर में कोई गैंगवार नहीं, झूठा प्रचार कर रही पुलिस

बीजापुर. तीन ग्रामीणों की हत्या पर माओवादियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है. माओवादियों ने कहा कि तीन की नहीं बल्कि सिर्फ पुसनार मिलिशिया कमांडर पूनेम कमलु की जनअदालत में हत्या की गई है.
नक्सलियों ने पुनेम कमलु पर 2018 से पुलिस के लिए काम करने और गांव की महिला के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया. तीन ग्रामीणों की हत्या की खबर को नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर झूठा बताया. साथ ही कहा कि पुलिस झूठा प्रचार कर रही है.
बता दें कि बीजापुर जिले के गांगलूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव पुसनार-इडिनार इलाके में माओवादियों ने बीते दिनों जन अदालत लगाई थी. इस जन अदालत में सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक जन अदालत में दो नक्सलियों को सैकड़ों ग्रामीणों के बीच खड़ा किया गया. फिर ग्रामीणों से कहा गया कि दोनों गद्दार हैं. पुलिस के सामने घुटने टेकने वाले थे. इन्हें सजा दी जा रही है. इसके बाद नक्सलियों ने दोनों को मौत की नींद सुला दिया.
जब रात में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था तो यह कहा जा रहा था कि ये दोनों ग्रामीण थे, जो पुलिस की मुखबिरी का काम कर रहे थे. जब पुलिस ने जांच की और फाइल खंगाली गई तो दोनों नक्सली निकले. इससे पहले यहां से 3 लोगों के मौत की खबर आई थी. मगर अब तक तीसरे शख्स के मौत की जानकारी सामने नहीं आई है.
बस्तर के IG सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादी कैंप में अविश्वास एवं असहनशीलता का माहौल बना हुआ है. विशेष तौर पर पश्चिम बस्तर डिवीजन में डिवीजन कमेटी सचिव पापाराव अपने कैडर को नियंत्रण में नहीं रख पा रहे हैं. इस कारण एक-दूसरे के ऊपर गैंगवार जैसा हमला कर आपस में ही मर रहे हैं. IG ने कहा कि नक्सल संगठन में क्या चल रहा है इस पर हमारी नजर है. नक्सलियों से अपील है कि इस तरह से मरने की बजाए वे सरेंडर कर लें और खुशहाल जिंदगी जिएं.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS