Naxalites: नक्सलियों का उत्पात, इस गांव में लगे मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले

Naxalites: नक्सलियों का उत्पात, इस गांव में लगे मोबाइल  टॉवर  को किया आग के हवाले
X
वहीं एक ओर विकास विरोधी नक्सलियों (Naxalites) ने कांकेर जिले (Kanker district)के अचिनपुर मेहड़ा गांव में लगे मोबाइल टॉवर को देर रात आग के हवाले कर दिया। जनरेटर जलकर खाक हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

सुमित बरोई - कांकेर / बांदे। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)की 90 में से 70 सीटों पर आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहीं एक ओर विकास विरोधी नक्सलियों (Naxalites) ने कांकेर जिले (Kanker district)के अचिनपुर मेहड़ा गांव में लगे मोबाइल टॉवर को देर रात आग के हवाले कर दिया। जनरेटर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि, यह टॉवर जियो कंपनी (Jio company)है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस (police)को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र (Chhotabethiya police station area)का हैं।

Tags

Next Story