Naxalites: नक्सलियों का उत्पात, इस गांव में लगे मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले

X
By - uma |17 Nov 2023 11:46 AM IST
वहीं एक ओर विकास विरोधी नक्सलियों (Naxalites) ने कांकेर जिले (Kanker district)के अचिनपुर मेहड़ा गांव में लगे मोबाइल टॉवर को देर रात आग के हवाले कर दिया। जनरेटर जलकर खाक हो गया। पढ़िए पूरी खबर...
सुमित बरोई - कांकेर / बांदे। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)की 90 में से 70 सीटों पर आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहीं एक ओर विकास विरोधी नक्सलियों (Naxalites) ने कांकेर जिले (Kanker district)के अचिनपुर मेहड़ा गांव में लगे मोबाइल टॉवर को देर रात आग के हवाले कर दिया। जनरेटर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि, यह टॉवर जियो कंपनी (Jio company)है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस (police)को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र (Chhotabethiya police station area)का हैं।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS