नक्सलियों ने गला रेतकर सरपंच को उतारा मौत के घाट, मेला देखने गया था सरपंच

नक्सलियों ने गला रेतकर सरपंच को उतारा मौत के घाट, मेला देखने गया था सरपंच
X
ग्राम हिरोली में मंगलवार को सालाना मेला मंडई का आयोजन था। जिसमें दूर-दराज से ग्रामीणों समेत सिरहा-पुजारी देवी-देवताओं की डोली-छत्र लेकर पहुंचे थे। गुरुवार शाम को देवी-देवताओं की विदाई की गई। इस मौके पर भोज का आयोजन भी किया गया था। इस अवसर पर सरपंच भी अन्य ग्रामीणों के साथ भोजन कर रहा था। वही नक्सली भी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे। फिर आगे क्या हुआ पढ़िये-

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल थानाक्षेत्र के हिरोली गांव में लगे वार्षिक मेला देखने पहुँचे सरपंच की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सरपंच का नाम जोगाराम बताया जा रहा है। ये माम देरशाम नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हिरोली में मंगलवार को सालाना मेला मंडई का आयोजन था। जिसमें दूर-दराज से ग्रामीणों समेत सिरहा-पुजारी देवी-देवताओं की डोली-छत्र लेकर पहुंचे थे। गुरुवार शाम को देवी-देवताओं की विदाई की गई। इस मौके पर भोज का आयोजन भी किया गया था। इस अवसर पर सरपंच भी अन्य ग्रामीणों के साथ भोजन कर रहा था। वही नक्सली भी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे। जिसके बाद शाम करीब सात बजे छह नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर सरपंच हत्या कर दी। घटना के बाद वे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि नक्सली बीजापुर जिले के गमपुर की ओर से पहुंचे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story