नक्सलियों ने 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले, सड़क निर्माण कार्य में लगे थे वाहन

X
By - Akshay Sahu |25 Jun 2020 9:45 AM IST
विकास कार्य ने बाधा डालने के लिए 2जेसीबी, 1पोकलेन, 3टिप्पर में की आगजनी। पढ़िए पूरी खबर-
सुकमा। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी। नक्सलियों ने विकास कार्य ने बाधा डालने के लिए 2जेसीबी, 1पोकलेन, 3टिप्पर में आग लगा दी। नक्सलियों ने कुल 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
यह घटना जिले के कुकानार थानाक्षेत्र के धनीकोरता गांव की है, जहां भूसारास से मिचवार-कुकानार मार्ग पर नक्सलियों ने की आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। ग्रामीण सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कुन्ना के पास सड़क निर्माण में लगी 6 गाड़ियों में आग लगाई गई है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS