नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग : लाखों का माल जलकर खाक...पर्चे में लिखा- नक्सली संगठन को नहीं दिया गया चंदा...इसलिए घटना को दिया अंजाम

नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग : लाखों का माल जलकर खाक...पर्चे में लिखा- नक्सली संगठन को नहीं दिया गया चंदा...इसलिए घटना को दिया अंजाम
X
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण स्थल पर पुलिस लगातार पहरा दे रही है। इसी बीच दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोशलनार ग्राम में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ पर आगजनी कर दी।...पढ़े पूरी खबर

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण स्थल पर पुलिस लगातार पहरा दे रही है। इसी बीच दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोशलनार ग्राम में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ पर आगजनी कर दी। जिस फड़ में नक्सलियों आग के हवाले किया है उसमें कुल 324 बोरा माल था। आगजनी के बाद सारा माल जलकर खाक हो गया। घटना स्थल पर जनमिलिशिया नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके है जिसमें कहा गया है कि, नक्सली संगठन को आर्थिक मदद नहीं मिली, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

तेंदूपत्ता फड़ के साथ ट्रक भी जला दिया गया था...

जानकारी के मुताबिक, बीते हफ्ते ऐसे ही एक मामला सामने आया था। जहां पर तेंदूपत्ता फड़ में अज्ञात लोगों ने देर रात आग लगा दी थी। उसी जगह पर एक ट्रक भी जला दिया था, जिसके बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सली घटना मानने से इंकार कर दिया था और अज्ञात लोगों के नाम पर अपनी जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद आज एक और घटना सामने आ गई, इस बार नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग लगाने के अलावा पर्चे भी छोड़ दिए है। कयाल लगाया जा सकता है कि रोंजे गांव में तेंदूपत्ता के 3 फड़ जलना और 1 ट्रक में आग लगने की घटना के पीछे भी नक्सलियों का हाथ था।

Tags

Next Story