नक्सलियों में पड़ी फूट, अपने 6 साथियों की कर दी हत्या

नक्सलियों में पड़ी फूट, अपने 6 साथियों की कर दी हत्या
X
मारे गए नक्सलियों में डीवीसी स्तर के विज्जा के साथ 3 मिलिशिया कमांडर व दो अन्य नक्सली शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर-

जगदलपुर। बस्तर में नक्सल संगठन में फूट पड़ गई है। इस वजह से बीते एक माह में नक्सलियों ने अपने ही 6 साथियों की हत्या कर दी है। मारे गए नक्सलियों में डीवीसी स्तर के विज्जा के साथ 3 मिलिशिया कमांडर व दो अन्य नक्सली शामिल है, जिन्हें बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। अलग-अलग घटनाओं में मरने वाले नक्सलियों की शिनाख्त कमलू पुनेम, संदीप पुरसम, संतोष,लखमू हेमला, दसरू मंडावी के रूप में की गई है। यह जानकारी बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दी है।

बता दें इसके पहले माओवादी कमांडर दिनेश मोड़ियाम का निर्देश नहीं मानने पर 8 लाख के इनामी नक्सली की बीजापुर में गोली हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि ग्रामीणों की हत्या को लेकर हुए विवाद में मोड़ियाम विज्जा की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद विज्जा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद ग्राम मनकेली में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Tags

Next Story