नक्सलियों ने पर्यटकों को 3 घंटे तक रोके रखा : हांदावाड़ा जलप्रपात के आस पास बढ़ रही गतिविधियां, 60 पर्यटकों को रोककर तीन घंटे बाद छोड़ा, उल्टे पांव लौटे पयर्टक

नक्सलियों ने पर्यटकों को 3 घंटे तक रोके रखा : हांदावाड़ा जलप्रपात के आस पास बढ़ रही गतिविधियां, 60 पर्यटकों को रोककर तीन घंटे बाद छोड़ा, उल्टे पांव लौटे पयर्टक
X
शनिवार को नकस्लियों ने 60 से ज्यादा पर्यटकों को हांदावाड़ा से पहले ही बंधक बना लिया। फिर करीब 3 घंटे के बाद उन्होंने सभी को छोड़ दिया। पढ़िए प्यूरी खबर...

बस्तर। बस्तर की खास पहचान और बेहद सुंदर हांदावाड़ा जलप्रपात में फिर से नकस्लियों की सक्रियता सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को नकस्लियों ने 60 से ज्यादा पर्यटकों को हांदावाड़ा से पहले ही बंधक बना लिया। फिर करीब 3 घंटे के बाद उन्होंने सभी को छोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नकस्लियों ने अपनी बैठक का हवाला देते हुए अलग-अलग जगहों से आए पर्यटकों को हांदावाड़ा पर्यटन केंद्र जाने से पहले रोक लिया। करीब 3 घंटों तक उन्हें वहां पर रोके रखा। इसके बाद सभी पर्यटकों को छोड़ दिया गया। वहां मौजूद अधिकांश पयर्टक डर के मारे हांदावाड़ा जलप्रपात पहुंचे ही नहीं, वे उल्टे पांव वापस लौट गए।

बहुत ही संवेदनशील है यह इलाका

बता दें कि हांदावाड़ा नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगा हुआ है। यह इलाका बहुत ही संवेदनशील है जिसके कारण यहां पर पयर्टक नहीं आया करते थे। लेकिन सड़क और पुल निर्माण के बाद बड़ी संख्या में पयर्टक यहां आने लगे हैं।

बाहुबली फिल्म के बाद से हांदावाड़ा जलप्रपात की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है

बता दें कि हांदावाड़ा जलप्रपात की लोकप्रियता बाहुबली फिल्म में दिखाए गए जलप्रपात से हूबहू मिलती है, जिसकी वजह से यहां का पयर्टन बढ़ गया है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। फिलहाल बस्तर पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मामले को लेकर पर्यटन केंद्रों आवश्यक निर्देश दिए हैं।


Tags

Next Story